मुंबई, 08 जनवरी (कड़वा सत्य) अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका खुशी कक्कर का भोजपुरी लोकगीत ‘राजा जी के तिलवा प दिलवा’ रिलीज हो गया है।
भोजपुरी लोकगीत ‘राजा जी के तिलवा प दिलवा’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल चैनल से रिलीज किया गया है।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज भोजपुरी लोकगीत ‘राजा जी के तिलवा प दिलवा’ की सिंगर खुशी कक्कर हैं। वहीं इसमें अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने परफॉर्म किया है। इस गाने के लिरिक्स अरविंद आर्यन ने लिखे हैं। इसका संगीत विक्की वॉक्स ने दिया है। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार है। इस गाने का निर्देशन रवि पंडित ने किया है। इस गाने के एडिटर दीपक पंडित, कोरियोग्राफर रौनक शाह और डीआई रोजित सिंह ने किया है।
प्रेम