मुंबई, 28 जनवरी (कड़वा सत्य) अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव का भोजपुरी लोकगीत ‘लाग जाला मरचा पिया’ रिलीज हो गया है।
भोजपुरी लोकगीत ‘लाग जाला मरचा पिया’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा,’हर पत्नी की ख्वाहिश होती है कि उसका पति उसके हर अरमान को पूरा करे। इस सब्जेक्ट पर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी यह सांग बनाया है, जिसमें काम करके मुझे बहुत आनंद आया। यह लोकगीत बहुत ही मजेदार है, जिसे ऑडियंस बहुत प्यार दे रही है, इसके लिए सभी को दिल से धन्यवाद! हर गानों की तरह इसमें भी मैंने अपना हंड्रेड परसेंट दिया है। आप सभी का मुझ पर ऐसे ही प्यार बना रहे।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘लाग जाला मरचा पिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव है। इस गाने को रवि यादव ने लिखा है, जबकि विक्की वॉक्स ने संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, डीओपी संतोष यादव एंड नवीन, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, मिक्स एंड मास्टर अंकित अहीर, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
कड़वा सत्य