मेलबर्न, 28 दिसंबर (कड़वा सत्य) मिचेल मार्श 96 रन और स्टीव स्मिथ 50 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में छह विकेट पर 187 रन बना लिये है और इसके साथ ही उसकी बढ़त 241 रनों की हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और उसने एक समय 16 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड शून्य पर आउट हुये। डेविड वॉर्नर छह रन और मार्नस लाबुशेन चार रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श ने पारी को संभालते हुए पांचवें विकेट के लिए 153 रन की साझेदारी की। मार्श ने टेस्ट करियर का सातवां अर्धशतक लगाया। वह शतक से चूक गए वह 130 गेंद पर 13 चौके की मदद से 96 रन बनाकर आउट हुए। वहीं स्टीव स्मिथ 176 गेंद में तीन चौके की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुये। उनके आउट होते ही दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 187 रन था और उसने 241 रनों की बढ़त बना ली थी। एलेक्स कैरी 16 रन बनाकर क्रीज हैं।