कोलकाता 10 फरवरी (कड़वा सत्य) मशहूर अभिनेता एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मिथुन चक्रवर्ती की हालत स्थिर है और वह पूरी तरह से होश में हैं तथा उन्होंने खाना भी खाया।
यह जानकारी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकात स्थित अपोलो अस्पताल ने श्री चक्रवर्ती के स्वास्थ्य को लेकर जारी ताजा बुलेटिन में दी है।
अस्पताल की ओर से बताया गया,“उनके मस्तिष्क के इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक का पता चला है। वर्तमान में, वह पूरी तरह से सचेत हैं, अच्छी तरह से काम कर रहे हैं और उन्होंने हल्का आहार लिया है।”
अस्पताल बुलेटिन के अनुसार श्री चक्रवर्ती का न्यूरो-फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट सहित डॉक्टरों की एक टीम द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि तिहत्तर वर्षीय चक्रवर्ती को सीने में दर्द के साथ-साथ सिरदर्द की शिकायत के बाद आज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अभिनेता से नेता बने श्री चक्रवर्ती को सुबह करीब 09.40 बजे बेचैनी के साथ-साथ चक्कर आने की शिकायत के बाद निजी चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया।
मैटिनी आइडल की आज सुबह फिल्म ‘शास्त्री’ की शूटिंग के दौरान तबीयत खराब हो गयी और उनके सह-अभिनेता सोहम चक्रवर्ती तुरंत उन्हें चिकित्सा उपचार के लिए अस्पताल ले गया, जहां उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता चक्रवर्ती को दाहिने के ऊपरी और निचले अंगों में कमजोरी की शिकायत के बाद सुबह 9.40 बजे कोलकाता स्थित अपोलो मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, के आपातकालीन विभाग में लाया गया था। इसके बाद मस्तिष्क की एमआरआई सहित आवश्यक प्रयोगशाला और रेडियोलॉजी जांच की गई।
संतोष.संजय