काहिरा, 13 फरवरी (कड़वा सत्य) मिस्र ने इजरायल के वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच पर आरोप लगाया है कि वह गाजा युद्धविराम में बाधा डाल रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इजरायल समाचार वेबसाइट ने मिस्र के अधिकारियों के हवाले से कहा कि श्री स्मोट्रिच ने शनिवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बंधक के लिए इजरायली प्रतिनिधि को मिस्र नहीं भेजने का आह्वान किया।
मिस्र के विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्री स्मोट्रिच का गैर-जिम्मेदराना और भड़काऊ बयान देना जारी है, जिससे दिन-ब-दिन संघर्ष बढ़ रहा है। इससे गाजा पट्टी में संकट को रोकने के किसी भी प्रयास को विफल करता है।
मंत्रालय के अनुसार इस तरह के बयान पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं, क्योंकि मिस्र का अपने क्षेत्र पर पूर्ण नियंत्रण है और वह किसी भी पक्ष को अपनी कमियों को सही ठहराने के किसी भी असफल प्रयास में मिस्र का नाम शामिल करने की अनुमति नहीं देता है।
उल्लेखनीय है कि मिस्र गाजा पट्टी में शांति लाने और फिलिस्तीनी- इजरायली बंदियों को रिहा करने के लिये मिस्र-कतरी प्रायोजन के तहत करने का प्रयास कर रहा है।
श्रद्धा डेस्क