नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (कड़वा सत्य) फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएम सी) 2024 में किफायती और ए आई -संचालित चिपसेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
मीडियाटेक ए आई की वास्तविक क्षमता को साकार करने के लिए अत्यधिक एकीकृत और कुशल सिस्टम-ऑन-चिप उत्पाद प्रदान करने पर काम कर रहा है। इसमें स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप, स्मार्ट होम, व्यवसायों में बुद्धिमान आई ओ टी और स्मार्ट वाहनों सहित अपने उत्पाद रेंज में व्यापक सॉफ़्टवेयर टूल के साथ एज-ए आई हार्डवेयर प्रोसेसिंग का एक इकोसिस्टम बनाना शामिल है।