नयी दिल्ली 01 फरवरी (कड़वा सत्य) हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एवं कश्मीर के मुख्य धर्मगुरु मीरवाइज उमर फारूक ने घाटी में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी के लिए अंतर समुदाय समिति (आईसीसी) के गठन का प्रस्ताव रखा है।
मीरवाइज ने शनिवार को यहां आयोजित एक बैठक के दौरान सतीश महालदार के नेतृत्व में जेके पीस फॉर्म द्वारा प्रतिनिधित्व किए गए कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल के समक्ष आईसीसी के गठन का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि समिति समुदायों के बीच की खाई को पाटने एवं कश्मीरी पंडितों की घाटी में सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेगी।