कोलकाता 11 मई (कड़वा सत्य) मुबंई इंडियंस ने वर्षा बाधित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 60वें मैच में टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।
वर्षा के कारण मैच करीब पौने दो घंटे के विलंब से शुरु हुआ जिसके चलते ओवरों की संख्या में कटौती की गयी है। अब यह मैच 16-16 ओवर का होगा। प्ले 1-5 ओवर तक होगा। एक गेंदबाज़ अधिकतम चार ओवर की गेंदबाज़ी कर पाएगा जबकि चार अन्य गेंदबाज़ अधिकतम तीन तीन ओवर की गेंदबाज़ी कर पाएंगे।