मुंबई, 02 नवंबर (कड़वा सत्य) मुंबई पुलिस ने अमेरिका से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई को हिरासत में लेने की मांग की है।
एक अधिकारी ने शनिवार को यहां बताया कि अमेरिका के अधिकारियों ने लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई (25) की उनके देश में मौजूदगी के बारे में उन्हें सतर्क किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सरकार से अलर्ट के बाद मुंबई पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इस संबंध में अपराध शाखा ने हाल ही में यहां एक विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया है।