माले/नयी दिल्ली, 08 जून (कड़वा सत्य) मालदीव में भारतीय उच्चायुक्त मुनु महावर ने राष्ट्रपति कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए श्री मोदी का निमंत्रण पत्र सौंपा।
मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय के एक बयान में शनिवार को कहा गया कि राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत के प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। भारतीय उच्चायुक्त ने फोन पर प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रधानमंत्री भारत के प्रधान मंत्री के रूप में अपने तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति के शामिल होने की कर रहे हैं।