अहमदाबाद 23 मार्च (कड़वा सत्य) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में रविवार को मुबंई इंडियंस के पास गुजरात टाइटंस से पिछले सत्र में मिली हार से बदला लेने का भरपूर मौका होगा।
गुजरात टाइटंस ने पिछले सत्र में पांच बार की चैंपियंस मुबंई को प्लेआफ में हरा कर उसके छठवें आईपीएल खिताब को जीतने के सपने को चूर चूर कर दिया था। उस जीत के नायक शुभमन गिल थे जो अब गुजरात के नये कप्तान है जबकि पिछले दो सत्रों में गुजरात की कमान संभालने वाले हार्दिक पांड्या अब मुबंई के कप्तान बन चुके हैं।