वडोदरा 12 अक्टूबर (कड़वा सत्य) शानदार बल्लेबाजी के बाद अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत बड़ौदा ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को मुबंई की पहली पारी को 214 रनों पर समेट कर 76 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
कोटाम्बी स्टेडियम पर दिन का खेल खत्म होने के समय बड़ौदा ने अपने अपनी दूसरी पर बगैर विकेट खोये नौ रन बना लिये थे और अब उसकी कुल लीड 85 रन की हो चुकी है। बड़ौदा ने अपनी पहली पारी में मितेश पटेल (88) एवं अतीत सेठ (66) के अर्द्वशतकों की बदौलत 290 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा राज लिंबानी ने 30 , शाश्वत शर्मा ने 25 तथा कप्तान कृणाल पंड्या ने 18 रनों का योगदान दिया।