नयी दिल्ली 16 अप्रैल (कड़वा सत्य) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देशवासियों को नवमी की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं और बधाई दी है।
राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को जारी राष्ट्रपति के संदेश में कहा गया है,“ नवमी के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”
राष्ट्रपति ने कहा कि भगवान श्री के अवतरण के शुभ अवसर के सम्मान में मनाया जाने वाला नवमी का यह त्योहार हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश देता है। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री विनम्रता, धैर्य और पराक्रम का सर्वश्रेष्ठ आदर्श हैं। प्रभु श्री ने निस्वार्थ सेवा, वचन के प्रति अडिग प्रतिबद्धता और मित्रता के उच्चतम मानक स्थापित किए हैं। नवमी का पर्व हमारे शाश्वत मूल्यों पर मनन करने का अवसर भी है।
श्रीमती मुर्मु ने कहा,“आइए, हम भगवान श्री के जीवन मूल्यों को आत्मसात करें और एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लें जहां ‘ राज्य’ के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति का जीवन गरिमापूर्ण हो तथा विकास की धारा सभी के जीवन में प्रवाहित होती रहे।”
.
कड़वा सत्य