मुंबई 01 नवंबर (कड़वा सत्य) दीपावली के शुभ अवसर पर आज शाम मुहूर्त कारोबार में हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार ने करीब आधी फीसदी की छलांग लगाई।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 335.06 अंक अर्थात 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 79,724.12 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 99.00 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की मज़बूती के साथ 24,304.35 अंक पर बंद हुआ। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों के प्रति निवेश धारणा मजबूत रही, जिससे मिडकैप 0.69 प्रतिशत उछलकर 46,284.43 अंक और स्मॉलकैप 1.16 प्रतिशत की छलांग लगाकर 55,622.60 अंक हो गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3648 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3038 में लिवाली जबकि 539 में बिकवाली हुई वहीं 71 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 42 कंपनियां हरे जबकि अन्य आठ लाल निशान पर बंद हुईं।
बीएसई के सभी 21 समूहों में तेजी का रुख रहा। इससे कमडिटीज 0.73, सीडी 1.10, ऊर्जा 0.80, एफएमसीजी 0.52, वित्तीय सेवाएं 0.50, हेल्थकेयर 0.42, इंडस्ट्रियल्स 0.79, दूरसंचार 0.72, यूटिलिटीज 0.83, ऑटो 1.15, कैपिटल गुड्स 0.68, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.82, धातु 0.68, तेल एवं गैस 0.91, पावर 0.86, रियल्टी 0.90 और सर्विसेज़ समूह के शेयर 0.86 प्रतिशत चढ़ गए।
शुरुआती कारोबार में 635 अंक जबरदस्त तेजी के साथ 80,023.75 अंक पर खुले सेंसेक्स का कारोबार के दौरान का उच्चतम स्तर भी यही रहा। हालांकि बिकवाली होने से यह 79,655.55 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिवस के 79,389.06 अंक के मुकाबले 0.42 प्रतिशत चढ़कर 79,724.12 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी 97 अंक की बढ़ोतरी के साथ 24,302.75 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,368.25 अंक के उच्चतम जबकि 24,280.20 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,205.35 अंक की तुलना में 0.41 अंक बढ़कर 24,304.35 अंक पर बंद हुआ।
कड़वा सत्य