नयी दिल्ली 13 जनवरी (कड़वा सत्य) विदेशी बाजारों में तेजी जारी रहने के बावजूद स्थानीय स्तर पर उठाव कमजोर रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में मूंगफली तेल सस्ता हो गया जबकि अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में जनवरी का पाम ऑयल वायदा 107 रिंगिट उबलकर 4817 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। इसी तरह जनवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.10 सेंट की तेजी के साथ 45.69 सेंट प्रति पौंड बोला गया।