नयी दिल्ली 27 जनवरी (कड़वा सत्य) विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर उठाव फिसलने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में मूंगफली तेल सस्ता हो गया जबकि मांग निकलने से अरहर दाल में तेजी रही वहीं अन्य जिंसों में टिकाव रहा।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में फरवरी का पाम ऑयल वायदा 13 रिंगिट बढ़कर 4501 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। वहीं, फरवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.59 सेंट गिरकर 44.63 सेंट प्रति पौंड बोला गया।