नई दिल्ली 09 मार्च (कड़वा सत्य) कप्तान बेथ मूनी (66) और दयालन हेमलता (74) के बीच दूसरे विकेट के लिये 121 रन की तूफानी साझीदारी की मदद से गुजरात जांयट्स महिला ने वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मुकाबले में मुबंई इंडियंस महिला के खिलाफ 190 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया।
अरुण जेटली स्टेडियम पर मूनी ने अपनी अर्धशतकीय पारी में मात्र 35 गेंद खेल कर आठ चौके और तीन छक्के लगाये जबकि दूसरे छोर पर हेमलता ने 185 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुये आठ चौके और दो छक्के उड़ाये। इस साझीदारी को तोड़ने के लिये मुबंई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने आठ गेंदबाजों को आजमाया और आखिरकार पारी के 14वें ओवर में पार्ट टाइम बॉलर संजीवन सजना ने मूनी को क्लीन बोल्ड आउट कर मुबंई को राहत प्रदान की।