नयी दिल्ली 09 अक्टूबर (कड़वा सत्य) प्रसिद्ध उद्योगपति रतन एन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे।
बुधवार को 86 वर्ष की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका उनका निधन हो गया।
श्री रतन टाटा को तबीयत बिगड़ने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आंखिरी सांस लीं। श्री टाटा ने अपनी मृत्यु से दो दिन पहले यानी सात अक्टूबर को अपने स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा, ”
मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैली अफवाहों से अवगत हूँ और सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि ये दावे निराधार हैं। मैं वर्तमान में अपनी उम्र संबंधित स्थितियों के कारण चिकित्सकीय जाँच करवा रहा हूँ। चिंता का कोई कारण नहीं है। मैं अच्छे मूड में हूँ और अनुरोध करता हूँ कि जनता और मीडिया गलत सूचना फैलाने से बचें।”
संतोष
कड़वा सत्य