नयी दिल्ली 23 जनवरी (कड़वा सत्य) ऑनलाइन यात्रा सेवा प्रदाता कंपनी मेकमाईट्रिप का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 2.42 करोड़ डॉलर की तुलना में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 2.71 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि आलोच्य अवधि में उसका परिचालन से राजस्व स्थिर मुद्रा में साल-दर-साल 26.2 प्रतिशत बढ़कर 26.74 करोड़ डॉलर हो गया जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 21.42 करोड़ डॉलर रहा था।