मेक्सिको सिटी, 25 फरवरी (कड़वा सत्य) मेक्सिको के सैन लुइस पोटोसी राज्य में एक वैन के ट्रेलर से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और इतनी ही संख्या में लोग घायल हो गये।
मिलेनियो अखबार ने शनिवार को बताया कि वैन मॉन्टेरी शहर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रही थी। दुर्घटना में घायल दो लोगों को गहन देखभाल के लिये अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।
अखबार ने बताया कि दुर्घटना में मरने वालों और घायलों में नाबालिग भी शामिल हैं।
समीक्षा, यामिनी