उदयपुर 11 अप्रैल (कड़वा सत्य) राजस्थान के उदयपुर में मेवाड़ टूरिज्म कप के फाइनल मुकाबले में गुरुवार को मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने कप्तान प्रतीक परिहार ने नाबाद 47 रन और अंशुल बाबेल ने 44 रनों की बदौलत 19.3 ओवर लक्ष्य हासिल कर आरटीसी को पांच विकेट से हराया।
आयोजन सचिव यदुराज सिंह कृष्णावत ने बताया कि फाइनल के इस रोमांचक मुकाबले में आरटीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। आरटीसी की ओर से कप्तान ओम बड़लियास ने 51 रन और हर्षित धाभाई ने 48 रनों का योगदान दिया। प्रीत सोनी ने 40 रन बनाएं।