मुंबई, 25 अप्रैल (कड़वा सत्य) भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री काजल राघवानी फिल्म मैं कौन हूं में काम करती नजर आयेंगी।
मृत्युंजय श्रीवास्तव निर्देशित फ़िल्म ‘ मैं कौन हूं की शूटिंग उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर, विंध्याचल और बस्ती में पूरी हो चुकी है। फ़िल्म मैं कौन हूं में काजल राघवानी और पांडेय अहम किरदार में है।
फ़िल्म मैं कौन हूं के निर्माता हैं देवांश इंटरप्राइज और सिनेमेटोग्राफर नित्यानंद त्रिपाठी ( नीरज ) हैं, वहीं नृत्य निर्देशन कोर्बे और उधारी यादव ने किया है।फ़िल्म में मारधाड़ आरके श्री का है, वहीं संगीत एस कुमार ने दिया है। फ़िल्म मैं कौन हूं में काजल राघवानी, आनंद चतुर्वेदी, पाण्डेय, देव सिंह, संयुक्ता रॉय, मिश्रा, विद्या सिंह, राजेश तोमर ,सीपी भट्ट, सोनू पाण्डेय, बीना पाण्डेय, निधि सिंह, मनोज सिंह, बबलू खान, अशोक गुप्ता की मुख्य भूमिका है।
कड़वा सत्य