नयी दिल्ली 12 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली की कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के आक्षेप का रविवार को खंडन करते हुए कहा कि वह भाजपा के एक समर्पित कार्यकर्ता हैं और उनके लिए पद की बिल्कुल बेबुनियाद है।
श्री बिधूड़ी ने यहाँ एक प्रेस वक्तव्य में दिल्ली के आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं, भारतीय जनता पार्टी का एक निष्ठावान कार्यकर्ता हूं। पार्टी ने निरंतर मुझे आशीर्वाद दिया है और मेरे ऊपर भरोसा भी जताया है। लगातार पच्चीस वर्षों से प्रमुख दायित्वों पर रहते हुए पार्टी ने मुझे दो बार सांसद एवं तीन बार विधायक बनाया और चौथी बार भी आपके दरवाजे पर आने का मौका दिया है।”