मुंबई, 24 अप्रैल (कड़वा सत्य) बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शेखर सुमन इस रविवार, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के कॉमेडी शो, ‘मैडनेस मचाएंगे – इंडिया में हंसाएंगे’ में विशेष अतिथि होंगे।
‘मैडनेस मचाएंगे – इंडिया में हंसाएंगे’ में गौरव दुबे निर्देशक की भूमिका निभाते हुए सभी को हंसने के लिए मजबूर कर देते हैं, दूसरी तरफ सिद्धार्थ सागर और सुगंधा मिश्रा ‘खिलजी एक्ट’ के लिए टीम बनाते हैं, जिनसे दर्शकों को मज़ेदार अनुभव मिलने वाला है! गौरव मोरे फिल्म ‘रंगीला’ में आमिर खान के प्रसिद्ध किरदार में जान फूंकते नज़र आएंगे, जबकि हेमांगी कवि ‘डेली सोप अभिनेत्री’ की भूमिका निभाएंगी। अपने टॉक शो के लिए प्रसिद्ध, शेखर सुमन लोगों के आम जीवन और इस यात्रा के दौरान आने वाली कठिनाइयों के बारे में बतायेंगे।
गौरव दुबे ने कहा,मैं महान शेखर सुमन जी के सामने परफॉर्म करने के लिए उत्साहित था। इससे मुझे उन दिनों की याद आ गई जब वह एक शो में जज थे। मेरी खुशी का तब ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने न केवल मेरे परफॉर्मेंस की तारीफ की बल्कि उदारतापूर्वक मेरे पिछले कामों की भी सराहना की।
कड़वा सत्य