वाशिंगटन, 5 जनवरी (कड़वा सत्य)अमेरिका के मैनहट्टन में एक सबवे ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना के दौरान दो दर्जन लोग घायल हो गए।
न्यूयॉर्क सिटी अग्निशमन विभाग के उप सहायक प्रमुख इयान स्वॉर्ड्स ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी।
स्वॉर्ड्स ने गुरुवार को कहा, “हमारे कुल 24 लोग घायल हुए हैं।” स्वॉर्ड्स ने बताया कि घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने गुरुवार को पहले कहा था कि उन्हें स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है।
सैनी
/स्पुतनिक