नयी दिल्ली, 10 जुलाई, (कड़वा सत्य) स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने आज मोटो जी 85 5 जी स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 16999 रुपए है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि यह मोटो जी सीरिज का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 3डी कर्व्ड एंडलेस एज डिस्प्ले है। सोनी लाइटिया 600 सेंसर के साथ शेक फ्री 50एमपी ओआईएस कैमरे के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन का डिजाइन स्लीक, लाइटवेट और सुपर-प्रीमियम है, जिसे पैनटोन क्यूरेटेड कलर्स के अलावा स्मार्ट कनेक्ट के साथ बाजार में उतारा गया है।