नयी दिल्ली 12 जुलाई (कड़वा सत्य) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के दौरे पर जायेंगे जहां वह सड़क, रेलवे और बंदरगाह क्षेत्र से संबंधित 29,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे।
प्रधान मंत्री मुंबई के बांद्रा कुर्ला परिसर में आईएनएस टावर्स का उद्घाटन करने के लिए समाचार पत्र- पत्रिकाओं के प्रकाशकों की संस्था इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (आईएनएस) सचिवालय का भी दौरा करेंगे।