नयी दिल्ली, 26 अगस्त (कड़वा सत्य) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत के किसान विरोधी बयान को भाजपा का दुष्प्रचार तंत्र करार देते हए कहा है कि यह बयान शर्मनाक है और पार्टी इसकी घोर निंदा करती है।
श्री खडगे ने कहा, “खुद प्रधानमंत्री मोदी जी ने भरी संसद में किसानों को ‘आंदोलनजीवी’ और ‘परजीवी’ की अपमानजनक संज्ञा दी थी। यहाँ तक कि संसद में शहीद किसानों के लिए दो मिनट का मौन रखने से भी इनकार कर दिया।”
उन्होंने कहा, “मोदी जी ने न्यूनत समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कमेटी और किसान की आय दोगुनी करने का झूठा वादा भी किया था। जब मोदी जी ये सब खुद कर सकते हैं, तो उनके समर्थकों से शहीद किसानों के अपमान के सिवा देश और क्या उम्मीद रख सकता है। ये शर्मनाक और घोर निंदनीय किसान-विरोधी विचारधारा मोदी सरकार का डीएनए है।”
श्री गांधी ने कहा, “किसानों से किए वादों को पूरा करने में नाकाम मोदी सरकार का दुष्प्रचार तंत्र लगातार किसानों का अपमान करने में जुटा हुआ है। चार सौ अठहत्तर दिन चले मैराथन संघर्ष के दौरान 700 साथियों का बलिदान देने वाले किसानों को भाजपा सांसद द्वारा बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहना भाजपा की किसान विरोधी नीति और नीयत का एक और सबूत है। ये शर्मनाक किसान विरोधी बोल पश्चिमी उत्तरप्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत पूरे देश के किसानों का घोर अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।”
उन्होंने कहा, “किसान आंदोलन वापस लेते समय बनी सरकारी समिति आज भी ठंडे बस्ते में है, एमएसपी पर सरकार अपना रूख आज तक साफ नहीं कर सकी, शहीद किसानों के परिवारों को किसी तरह की राहत नहीं दी गयी और ऊपर से लगातार उनका चरित्र हनन जारी है। अन्नदाताओं का निरादर और उनके मान सम्मान पर हमला करने से किसानों से किया गया मोदी सरकार का धोखा छुप नहीं सकता।नरेंद्र मोदी और भाजपा कितनी भी साजिश कर लें – इंडिया गठबंधन किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दिलवा कर रहेगा।”
, संतोष
कड़वा सत्य