नयी दिल्ली, 15 अगस्त (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र के नाम संबोधन में किये गये आह्वानों पर टिप्पणी करते हुए उद्योग संगठन फिक्की के अध्यक्ष डॉ. अनीश शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री ने एक राष्ट्रीय विजन प्रस्तुत किया है, जिसमें ऐसे कदम शामिल हैं जो भारत के विकास को आकार देंगे, नवाचार को बढ़ावा देंगे और अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक नेता के रूप में हमारी स्थिति को बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा कि भारत के लिए प्रधानमंत्री का विजन हमारे समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाओं को दर्शाता है और सभी भारतीयों को 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करेगा। डॉ. शाह ने कहा, “ प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जिन विभिन्न क्षेत्रों को रेखांकित किया है, उनमें हमने भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र में बदलने, स्वदेशी डिजाइन क्षमताओं को मजबूत करने, चिप और सेमीकंडक्टर जैसे उद्योग के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता और तकनीकी आत्मनिर्भरता में सुधार करने के साथ-साथ गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता के लिए पहचाने जाने की आवश्यकता पर विशेष ध्यान दिया है।”