नयी दिल्ली, 26 मई (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने से नवजात शिशुओं के मारे जाने की घटना के मद्देनजर प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
यह अनुग्रह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी।
श्री मोदी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में घोषणा की, “दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने की घटना के मद्देनजर, प्रधानमंत्री ने अनुग्रह राशि की घोषणा की है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”
.साहू
कड़वा सत्य