नयी दिल्ली, 01 नवंबर (कड़वा सत्य) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्होंने झूठे जुमले गढ़े है और देश की जनता के साथ वादा खिलाफी की है इसलिए उन्हें दूसरों पर उंगली उठाने से पहले बताना चाहिए कि देश की 140 करोड लोगों के साथ क्यों मजाक किया है।
श्री खरगे ने कहा कि श्री मोदी की गारंटी भारतीयों के लिए मजाक है। उन्होंने 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था उसका क्या हुआ। उन्होंने अच्छे दिनों को लेकर भी सवाल किया और कहा कि रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है, इसको लेकर मोदी के वादे का क्या हुआ। उन्हें बताना चाहिए कि उनके ना खाऊंगा ना खाने दूंगा के नारे का क्या हुआ।
उन्होंने कहा “कोई भी पीएम मोदी की तरह झूठ नहीं बोल सकता। झूठ, छल, कपट, लूट, झूठ प्रचार आपकी सरकार की असलियत हैं। सौ दिवसीय योजना के बारे में ढोल पीटना आपका एक सस्ता पीआर स्टंट था।”
श्री खरगे की यह टिप्पणी श्री मोदी के बयान के जवाब में आया है। श्री खरगे ने रक दिन पहले कहा था कि पार्टी नेता उतनी ही गारंटी का वादा करें, जितना आप दे सकते हैं। इस पर श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह बात समझ में आ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है, लेकिन उन्हें सही तरीके से लागू करना मुश्किल या नामुमकिन है।
सैनी
कड़वा सत्य