नयी दिल्ली, 01 फरवरी (कड़वा सत्य) केन्द्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गुरुवार को पेश किये गये अंतरिम बजट को विकसित भारत की सीढ़ी बताते कहा कि इसमें देश के सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास का ध्यान रखा गया है।
श्री प्रधान ने कहा कि बजट में अनुसंधान को प्रोत्साहन देने के लिये एक लाख करोड़ रुपये के विशेष कोष की घोषणा की गयी है जिसके माध्यम से कंपनियों को अनुसंधान एवं विकास के काम के लिए शून्य ,बहुत सूक्ष्म ब्याज पर दीर्धकालिक कर्ज सहायता दी जाएगी।