नयी दिल्ली 17 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 और डिजिटल इंडिया के विजन से इस क्षेत्र (मालवीय नगर क्षेत्र) का समग्र विकास किया जायेगा।
श्री उपाध्याय ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) और दिल्ली सरकार पर हमला बोला और कहा, “आप ने जनता से किये वादे पूरे नहीं किये। पानी की आपूर्ति और सीवर जैसी बुनियादी समस्यायेें जस की तस बनी हुई हैं। दिल्ली को पेरिस या लंदन बनाने के सपने अधूरे रह गये, और लोग बुनियादी सुविधाओं के लिये संघर्ष कर रहे हैं। दूषित पानी की आपूर्ति और सीवर का पानी पेयजल में मिलना स्वास्थ्य के लिये गंभीर खतरा है।”