नयी दिल्ली 21 जनवरी (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो ऐप के जरिये बुधवार को दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
दिल्ली भाजपा ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान के तहत आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ नाम दिया गया है। ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ संवाद में भाग लें और अपने विचार, सुझाव और प्रश्न, सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साझा करें।