नयी दिल्ली,01 सितम्बर(कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी वारिश और बाढ की स्थिति के मद्देनजर रविवार को दोनो राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक श्री मोदी ने दोनो राज्यों आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडु और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी से भारी वारिश और बाढ की स्थिति को लेकर जानकारी मांगी। प्रधानमंत्री ने दोनो राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भारी बारिश और बाढ़ की चुनौतियों से निपटने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया।
इन राज्यों में भारी बारिश के चलते कई जिलों में सैकड़ों गांव जलमग्न हो गये है। राज्य सरकारों की ओर से राहत और बचाव कार्य चलाये जा रहे है।
सैनी
कड़वा सत्य