नयी दिल्ली, 25 जनवरी (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंदौर और उदयपुर को दुनिया के 31 मान्यता प्राप्त वेटलैंड (आर्द्र-भूमि) वाले शहरों की सूची में स्थान मिलने पर बधाई दी है।
श्री मोदी ने इस बारे में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मामलों के मंत्री भूपेन्द्र यादव के डिजिटल सोशल मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट पर अपनी टिप्पणी में कहा कि यह मान्यता सवस्थ विकास और प्रकृति तथा शहरी विकास के बीच सामंजस्य को बढ़ावा देने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।