नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री पद संभालने पर बधायी दी है और कहा है कि केन्द्र सरकार उनके तथा उनकी टीम के साथ केन्द्र शासित प्रदेश की प्रगति के लिये मिलकर काम करेगी।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया पर बधायी संदेश में कहा, “श्री उमर अब्दुल्ला जी को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधायी! वहां के लोगों की सेवा के उनके प्रयासों के लिये मेरी बहुत-बहुत शुभकामना! केन्द्र सरकार उनके और उनकी टीम के साथ जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिये मिलकर काम करेगी।”
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के पद की बुधवार को शपथ ली। जम्मू-कश्मीर के 90 सदस्यीय विधानसभा के लिये इस माह संपन्न चुनाव में श्री अब्दुल्ला की नेकां और कांग्रेस गठबंधन को स्पष्ट बहुत मिला है।
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति और राज्य को दो केन्द्र शासित क्षेत्र में पुनर्गठित किये जाने के बाद आज पहली बार निर्वाचित सरकार का गठन हुआ।
. , संतोष
कड़वा सत्य













