नयी दिल्ली, जुलाई (कड़वा सत्य) 15 जुलाई (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत के. कामराज को उनकी जयंती पर ंजलि अर्पित की।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “थिरु के. कामराज की जयंती पर उनकी स्मृतियों को नमन करता हूं। उन्हें उनके दूरदर्शी नेतृत्व और गरीबों के उत्थान के प्रयासों के लिए व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता है। शिक्षा जैसे क्षेत्रों में उनका योगदान अद्वितीय है। हम उनके आदर्शों को पूरा करने और एक ऐसा समाज बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं जो न्यायपूर्ण और दयालु हो।”