वियेनतिएन, 11 अक्टूबर (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाओस में थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर कहा कि “लाओ पीडीआर में प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा से मुलाकात की। थाईलैंड भारत का अत्यंत मूल्यवान मित्र है। हमारी बातचीत इस बात पर केंद्रित रही कि हमारे दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को कैसे बेहतर बनाया जाए और सांस्कृतिक संबंधों को कैसे बढ़ावा दिया जाए। हम रक्षा, पोत परिवहन, डिजिटल नवाचार और अन्य क्षेत्रों में भी बहुत संभावनाएं देखते हैं।”
.
कड़वा सत्य