नयी दिल्ली 01 अक्टूबर (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति नाथ कोविंद को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर शुभकामना संदेश देते हुए कहा, “हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री नाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। समाज के प्रति उनकी सेवा और राष्ट्रीय प्रगति में योगदान के लिए उन्हें व्यापक रूप से सम्मान दिया जाता है। विभिन्न विषयों पर उनकी अंतर्दृष्टि भी बहुत समृद्ध है। मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ।”