नयी दिल्ली 27 अक्टूबर (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली, धनतेरस, छठ पूजा और गुरु नानक जयंती की बधाई दी है।
श्री मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में रविवार को कहा “त्योहारों का समय है । ‘मन की बात’ के श्रोताओं को धनतेरस, दीवाली, छठ पूजा, गुरु नानक जयंती और सभी पर्वों की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।”
उन्होंने कहा “आप सभी पूरे उत्साह के साथ त्योहार मनाएं – वोकल फॉर लोकल का मंत्र याद रखें, कोशिश करें कि त्योहारों के दौरान आपके घर में स्थानीय दुकानदारों से खरीदा गया सामान जरूर आए । एक बार फिर, आप सभी को, आने वाले पर्वों की बहुत बहुत बधाई।”
,
कड़वा सत्य