नयी दिल्ली, 08 अगस्त (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को बंगलादेश में अंतरिम सरकार का प्रमुख बनने पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारत को उम्मीद है कि वहां जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी और हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि भारत शांति, सुरक्षा और विकास के लिए दोनों देशों के लोगों की साझा आकांक्षाओं को पूरा करने के वास्ते बंगलादेश के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।