वार्सा (पोलैंड), 22 अगस्त (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोलैंड की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी बिलेनियम प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री गवेल लोपिंस्की से गुरुवार को यहां मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने पोलैंड की अपनी दो दिन की यात्रा के आखिरी दिन यहां पोलैंड के उद्योग व्यापार शिक्षा और खेल जगत के जाने-माने लोगों से मुलाकात की। बिलेनियम भारत में पुणे में उल्लेखनीय उपस्थिति वाली एक प्रमुख आईटी कंपनी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने अनुकूल निवेश माहौल और ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम से प्रेरित भारत की विकास गाथा पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपनी विस्तार योजनाओं के बारे में पूछताछ की और नई और उभरती प्रौद्योगिकियों, एआई, साइबर सुरक्षा और डिजिटल अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भारत-पोलैंड के बीच व्यापार सहयोग के महत्वपूर्ण अवसरों का उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने श्री लोपिंस्की को व्यापार करने में आसानी और निवेश अनुकूल वातावरण के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने विविध स्वच्छता उत्पादों की विनिर्माता पोलैंड की कंपनी टीजेडएमओ इंडिया की एमडी सुश्री अलीना पॉस्लुस्ज़नी से भी मुलाकात की
.
कड़वा सत्य