भोपाल, 25 मार्च (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से दूरभाष पर चर्चा कर उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आग लगने की घटना की जानकारी प्राप्त की।
डॉ यादव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को बताया कि भगवान महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुए हादसे से प्रभावित घायल लोगों का इलाज इंदौर और उज्जैन में चल रहा है। उन्होंने दोनों नगरों में जाकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की है। घायल लोगों के बेहतर उपचार पर ध्यान दिया जा रहा है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भगवान महाकाल से सभी घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
बघेल
कड़वा सत्य