नयी दिल्ली, 04 जून (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के महिंदा राजपक्षे को लोकसभा चुनाव 2024 में जीत पर उनकी शुभकामना के लिए मंगलवार को धन्यवाद दिया।
श्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि “आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, मेरे दोस्त राजपक्षे। जैसा कि भारत-श्रीलंका की साझेदारी नए मोर्चे पर है, आपके निरंतर समर्थन की है।”
इससे पहले श्री राजपक्षे ने एक्स पर लिखा कि “भारत में भाजपा की जीत के बाद तीसरा कार्यकाल प्राप्त करने पर मेरे मित्र मोदी जी को मेरी हार्दिक बधाई। लोगों ने भारत की सेवा के लिए उनके दृष्टिकोण और समर्पण को स्वीकार किया है। मैं नयी सरकार के साथ हमारे संबंधों को और आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं।”
कड़वा सत्य