नयी दिल्ली, 28 जनवरी (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय तथा फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए रविवार को नमन किया।
श्री मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात की 109वीं कड़ी में कहा कि आज 28 जनवरी को देश की दो ऐसी महान विभूतियों की जयंती है जिन्होंने अलग-अलग कालखंड में देशभक्ति की मिसाल कायम की है।
उन्होंने कहा, “देश आज पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी को श्रद्धांजलि दे रहा है। लाला जी, स्वतंत्रता संग्राम के एक ऐसे सेनानी रहे जिन्होंने विदेशी शासन से मुक्ति दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। लाला जी के व्यक्तित्व को सिर्फ आजादी की लड़ाई तक सीमित नहीं किया जा सकता। वो बहुत दूरदर्शी थे। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक और कई अन्य संस्थाओं के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी। उनका उद्देश्य सिर्फ विदेशियों को देश से बाहर निकालना ही नहीं बल्कि देश को आर्थिक मजबूती देना भी उनके चिंतन का अहम् हिस्सा था। उनके विचारों और उनके बलिदान ने भगत सिंह को बहुत प्रभावित किया था।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा जी को भी श्रद्धापूर्वक नमन करने का दिन है। उन्होंने इतिहास के महत्वपूर्ण दौर में हमारी सेना का नेतृत्व कर साहस और शौर्य की मिसाल कायम की थी। हमारी सेना को शक्तिशाली बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।”
अभिनव, यामिनी