नयी दिल्ली 02 जुलाई (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नीदरलैंड के नए प्रधानमंत्री डिक शूफ को बधाई दी और कहा कि वह द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।
श्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा ‘नीदरलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने पर डिक शूफ को बधाई। अक्षय ऊर्जा, जल प्रबंधन, कृषि, गतिशीलता, नई और उभरती हुई प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों सहित भारत-नीदरलैंड साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।’