नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी प्रिंस शाह मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद के साथ भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझीदारी के भविष्य को लेकर आज बातचीत की।
सूत्रों ने यहां बताया कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझीदारी के भविष्य के स्वरूप पर तथा पश्चिम एशिया की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों पक्षों ने आतंकवाद, हिंसा और नागरिक जीवन की हानि के संबंध में चिंताओं को साझा किया।
प्रधानमंत्री ने बाद में एक्स पर पोस्ट किया, “भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी के भविष्य पर मेरे भाई प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने पश्चिम एशिया की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया और आतंकवाद, हिंसा और जनहानि के संबंध में चिंताओं को साझा किया। क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की।”
डेस्क