नयी दिल्ली 08 अगस्त (कड़वा सत्य) प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (सरपंच) और टीम के खिलाड़ियों से फोन पर बात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव मनिंदरजीत सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी जी ने भारतीय हॉकी टीम से बात की और उन्हें कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।