नयी दिल्ली, 18 मई (कड़वा सत्य) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो बोलते हैं, वह करते नहीं है और उन्होंने 10 साल के अपने कार्यकाल में छोटे कारोबारियों के हित में कोई भी कदम नहीं उठाया है।
श्री गांधी ने यहां चांदनी चौक क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल के समर्थन में शनिवार को आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी वादा पूरा नहीं करते हैं। उन्होंने हर साल 02 करोड़ रोजगार देने की बात की, लेकिन रोजगार देने की बजाय रोजगार उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाने वाले छोटे कारोबारियों के हित में कोई कदम नहीं उठाए हैं।